Friday, May 1, 2020

भाग्य भरोसे




भाग्य भरोसे ‍तो सब रहते हैं,
कभी भाग्य को अपने भरोसे रख कर देखो।
अच्छाई का पाठ तो सब पढ़ाते हैं,
कभी खुद अच्छा बनकर देखो।

तुम अपना कर्म करो,
भाग्य का क्या है वो तो बदल जाएगा।
इतनी मेहनत करो ताकि,
भाग्य भी तुम्हारे सामने झुक जाएगा।

क्यों छोड़ोगे तुम भाग्य भरोसे,
खुद पर तुम रखो भरोसा।
जो काम तुम कर सकते हो,
वो जरूर देगा तुमको एक मौका।

*****
#thehiddenwritersk
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram #luck #bhagya