दिल और दिमाग के बीच
हमें कई बार समझौता करना पड़ता है।
कभी दिमाग का होता है फैसला
तो कभी दिल का भी सुनना पड़ता है।
बहुत उलझन होती है हमें
जब दोनो अलग-अलग राह बताए।
तब असली परीक्षा होती है
सारे चरित्र दिख जाते हैं बिन जताए।
बहुत हल्की रेखा होती है,
दिल और दिमाग के फैसलों के बीच।
सोच समझ और धैर्य नहीं रखा तो
हो जाती है कईयों से ऊंच-नीच।
*****
#thehiddenwritersk #writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram #dil #dimag #positive
#thehiddenwritersk
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram #dil #dimag #positive