Monday, June 1, 2020

बाल-श्रम



मासूम बच्चे से,

क्यों इतने बोझ उठवा रहे हो?

जो कर नहीं पाते बड़े-बुजुर्ग,

वो तुम बच्चे से करवा रहे हो।

 

अपने दुकान में काम देने की जगह,

उसे किताब और कलम दिलाओ।

गरीब परिवार का फायदा नहीं,

उसके लिए कोई उचित मार्ग दिखाओ।

 

क्यों तुम्हारा दिल नहीं सहमता,

बच्चों पर इतना जुल्म करते हुए।

क्यों तुम्हें शर्म नहीं आती,

मासूमो से ज़बरन काम करवाते हुए?

 

उसके पिता ने ही भेजा होगा तेरे पास,

मिट नहीं पाती होगी उसके परिवार की प्यास।

तुम उसके मन में ज्ञान का दीप जलाओ,

सरकार के दिए सुविधाओ से उनको अवगत करवाओ।


*****

#thehiddenwritersk
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram #childlabour #bachpan