Wednesday, August 19, 2020

लिखता हूँ


जो बयां ना हो सके वो बात लिखता हूँ,

जो जयां ना हो सके वो एहसास लिखता हूँ।

 

अपने दोस्तो का मन का विचार लिखता हूँ,

तो कभी गैरो का मन का राज लिखता हूँ।

 

याद आ जाए तो उसकी याद में लिखता हूँ,

तो कभी किसी अपने की फरियाद लिखता हूँ।

 

कुछ पाने की आश में लिखता हूँ,

तो कभी किसी की तरास में लिखता हूँ।

 

*****





#thehiddenwritersk
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram