Sunday, November 15, 2020

चाचा नेहरू के प्रिय

ज़िन्दगी का हर पल को भरपूर जीते है,
ना कल की चिंता ना आज का फ़िक्र करते है।

वक्त से तेज भागने की कोशिश करते है,
गिरते है संभलते है, पर हार नहीं मानते है।

एक से बढ़कर एक सवाल पूछा करते है,
जवाब नहीं मिला तो हमे परेशान कर देते है।

कुछ करने बोलो तो नखरा दिखाते है,
नटखट अंदाज़ से सबके दिलो को भाते है।

गलती कर, खुद रोने लगते है,
दादा दादी के जायदा दुलारे होते है।


जन्मदिन के लिए काफी उत्साहित रहते है,
सबसे जबरदस्ती तौफा मांगा करते हैं।

अपनी मुस्कान से घर को खुशहाल कर देते है,
कहीं चले गए तो, सब कुछ सुनसान कर देते है।

चाचा नेहरू के सबसे प्रिय कहलाते है,
उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाते है।

 

*** 


#thehiddenwritersk
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram #chacha #nehru #childrensday