सालों तक गहराई से अध्यन कर,
जीवन बचाने की कला सीखते है।
अपने दुख दर्द छुपा कर,
दूसरे के दुख का इलाज करते है।
अपना पैसा खूब बहा कर,
कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करते है।
नाम मात्र का शुल्क लेकर,
औरों को जीवन दान देते है।
नई बीमारी का भी तोड़ खोज,
समय रहते उससे राहत दिलाते है।
हम भले ही आत्महत्या कर ले,
फिर भी वो हमे जीना सिखाते है।
रोते हुए इंसानों को भी,
हंसने का वजह प्रदान करते है।
नाजुक से नाजुक स्थिति में भी,
धैर्य से अपना काम करते है।
आपके अपनो की जान ये बचाते,
आप ऊपरवाले को धन्यवाद करते है।
यदि कोई निकल जाए इनके हाथ से,
लोग सारा जिम्मा इनपर डाल देते है।
हमारे जीवन में अहम योगदान देकर,
खुद साधारण जीवन बिताते है।
हिंदी में चिकित्सक और,
अंग्रेजी में डॉक्टर के नाम से जाने जाते है।
*****
#thehiddenwritersk
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram #doctor #hospital