एक से भले दो,
दो से भले तीन।
पूरा कर लो सब मिलकर,
नहीं तो रह जाओगे गिनते दिन।
बिखर कर ना कोई सम्पूर्ण बना,
मिलकर बन गया हार।
एक साथ सब हाथ बढ़ाओ,
तब जा कर होगा नैया पार।
एक से ग्यारह बनो,
ग्यारह से एकावन।
इसी में सबकी भलाई है,
सुखी रहेगा सबका जल जीवन।
गैर ना तोड़ पाएंगे,
जब अपने तुम्हारे साथ रहेंगे।
खुशियां भी खुल कर मनाएंगे,
दुख आने पर सब साथ लड़ेंगे।
विश्वास जगाओ अपनो पर,
बताओं उनको इनकी विशेषता।
कठिन परिस्थिति आने पर,
सभी का हो जाता एक ही रास्ता।
*****
#thehiddenwritersk
#ekta #unity #goal #work #hardwork #happiness #inspirational #motivational #positive #winner
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram