ज़िंदगी के राह पर,
मिलेंगे कई सारे किरदार।
जो भा जाए आपके दिल को,
मानना उसे ही अपना हकदार।
हारना ना हिम्मत,
अकेले ज़िंदगी बिताने से।
लोग तो आते जाते रहते है,
किसी न किसी बहाने से।
कोई आपके तरक्की तो,
कोई मतलब के वजह से आएगा।
जो मुस्किलो में साथ दे,
वो आपका अपना कहलाएगा।
*****
#thehiddenwritersk
#zindagi #life #motivational #inspirational #positive #mindset #looser #winner #bepositive #inspire
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram