हो मुश्किल में दोस्त, तो साथ देते है,
वरना हम ही उन्हें मुश्किलों में डाल देते है।
हो जाए कितनी भी लड़ाई हमारे बीच,
पर गैरों के सामने हम एक साथ होते है।
दूसरों से कुछ कहने को कतराते है,
इन्हें हर बात जबरदस्ती सुनाते है।
समय हो या ना हो इनके पास,
हमे क्या, हम तो बस अपना हक जताते है।
दुखरा सुनाना हो, या अपना तारीफे करवाना,
बिना वक्त देख, बेझिझक कॉल लगाते है।
ज़िंदगी हो झंड या घरवालों से हो परेशान,
सुकून ढूंढने हम दोस्तों के पास ही जाते है।
दुनिया के रिश्ते से तंग आकर
हम इनके साथ अलग ही संसार बना लेते है।
किसी के बेटा तो किसी का भाई होते है,
पर दोस्तों के साथ हम हम रहते है।
*****
#thehiddenwritersk
#friendship #friend #friendshipday #friendshipgoal #yaari #yaar #dosti #charyaar #myfriend #meradost
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram