सिर्फ केसरिया या हरा नहीं,
ये तिरंगा है।
जिसके आगे किसी का सर झुकता नहीं,
बल्कि गर्व से उठता है।
ना एक धर्म, ना एक जाती का है,
यह मान सबका है।
यही तो है भारत की पहचान,
जिसके लिए हम सब में एकता है।
भारत की जीत के सम्मान में,
लहराता तिरंगा है।
जब बजता है राष्ट्र गीत,
धड़कता सीना हम सबका है।
ना सिर्फ हिंदू, ना सिर्फ मुस्लिम,
यह त्योहार सबका है।
रंगो का कोई भेद नहीं,
यहां झंडा तिरंगा है।
****
#thehiddenwritersk
#independence #azadi #azadikaamritmhotsav #75thindependenceday #hindu #muslim #tyohar #festival #tiranga #flag
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram