Thursday, August 18, 2022

जन्माष्टमी


देखो देखो कौन आया,
आते के साथ तूफान लाया।
देखने से ही लगता हैं नटखट,
फिर भी सबको यह खूब भाया।

माँ ने अपना ममता छुपाया,
पिता ने यमुना पार करवाया।
भाई के अत्याचार से बचने को,
अपने आठवां संतान को दूर भगाया।

उंगलियों से पर्वत उठाया,
अपनी मईया को संसार दिखाया।
कालिया नाग का अंत कर,
बालपन में ही पूरे गाँव को बचाया।

अपने नटखट अंदाज में,
पूरा वृंदावन को हैं नचाया।
यशोदा माँ के आंचल के तले,
सारा माखन चुरा कर खाया।

राधा संग रास रचाया,
गोपियों के दिल में भी छाया।
कंस का वध कर,
इस संसार को पाप मुक्त बनाया।

*****



 

#thehiddenwritersk 
#krishna #radha #janmastami #kans #makhanchor #radhakrishna #lalla #natkhat #kanha #narayan
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram