Wednesday, August 24, 2022

दिन काफी नहीं

 


मेहनत का असर दिखेगा,
आज नहीं तो कल दिखेगा।

तुम अपना कर्म करते जाओ,
अपने परिश्रम से दिन रात एक करते जाओ।

दुनिया की बातों में ना आना,
सबके सो जाने के बाद अपना तरकीब लगाना।

बहाना तो हजार मिलेगा,
दिन में नहीं तो रात में वक्त निकलेगा।

रात की कीमत को तुम जानो,
सन्नाटा में अपनी हृदय की बात पहचानो।

बहकावे में किसी का मत आना,
एकांत में समस्या का हल निकाल कर दिखाना।

कहते है रात्रि में काल मंडराता है,
किंतु मुझे लगता है कुछ पाने का ये सही मौका है।

समय देख अपनी ख्वाइश ना टालना,
जो थाना है उसे कर के दिखाना।

दिन में भटकाने वाले काफी लोग होंगे,
रात को अपना कर्म करना, जब सभी सो रहे होंगे।

अपना नाम बनाना आसान नहीं होता है,
दिन काफी नहीं, रातों में भी जगना होता है।
 
***** 
 
#thehiddenwritersk 
#din #motivation #positive #mehnat #time #inspirational #day #night #moveon #work
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram