Wednesday, August 31, 2022

गणेश चतुर्थी

 

 

दुख हरता सुख करता,

तुम ही बिगड़े काम बनाने वाले हो।

सभी देवगन के दुलारे,

तुम ही सबसे प्रथम पूजन जाने वाले हो।


मां गौरी के लाल,

शिव के क्रोध के साक्षी हो।

जो अपने पिता के आगे शस्त्र उठा ले,

वो मातृ भक्त बाल गणेशा हो।


गजानन नाम से विख्यात,

देवताओं में भी सबसे ज्ञानी हो।

लड्डू नाम से जिनके मुख में पानी आ जाए,

इस प्रकार भोजन के प्रेमी हो।


धरती की परिक्रमा भी कर ले,

जिनका मुसक सवारी हो।

माता पिता के परिक्रमा कर,

अपने भाई पर विजय प्राप्त करने वाले हो।


पार्वती ने अपने मैल से बनाया,

मिट्टी से इंसान बनने वाले प्राणी हो।

सभी देवताओं का आशीर्वाद ले,

उनपर ही तुम हावी हो।

 

*****



 
#thehiddenwritersk 
#ganeshchaturthi #ganesh #ganesha #shiva #mhaadev #god #festival #gajanan #gajananmaharaj #ganpati 
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram