धागा यह पावन प्रेम का,
पहनाने मेरी बहन है आई।
पहले से ही तोहफ़े की मांग कर,
अपने साथ मिठाई है लाई।
लड़ते झगड़ते जो निकाल दिए वक्त,
आज उस पल को साथ याद करते है।
अपने-अपने साथियों को,
अपनी लड़ाइयां के किस्से सुनाया करते है।
परेशान हो जाती थी मां हमारी,
फिर भी हम जो मर्जी किया करते थे।
आ जाए यदि घर में कोई हमउम्र तो,
सब मिल कर घर को चिड़ियाँ घर बना देते थे।
हर छोटी से छोटी बातों पर,
युद्ध का शंखनाद बजा देते थे।
हम किसी से कम नहीं,
यह मुहावरे हम पर लागू होते थे।
बड़े हो गए है हम आज,
अब बच्चों पर अपनी छाया देख मुस्कुराते है।
राखी के पवन पर्व के बहाने,
हम सभी भाई-बहन साथ बैठ खिलखिलाते है।
*****
#thehiddenwritersk
#dhaga #bhai #bhen #bhaibhen #brosis #brosislove #rakshabandhan #rakhi #prem #mithai #gift
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram