Saturday, September 10, 2022

तेरा एहसास तो है

 

दूरी ही सही प्यार तो है,
इस अजनबी शहर में भी तेरा एहसास तो है।

दूरियां रिश्ते को और मजबूत बनाती है,
हमे हमारे अपने लोगों की महत्व समझाती है।

तेरे कानों की बाली की कमी खलती है,
क्योंकि अब मेरे कुर्ता से कुछ नहीं फसती है।

तेरे बदन की खुशबू, मुझे और कहीं नहीं मिलती,
परफ्यूम वाले को तो मेरी बताई जज्बात झूठी लगती।

कपड़े पर लगी दाग अब छुपाना नहीं पड़ता,
क्योंकि मां को अब कोई बहाना बताना नही पड़ता।

चल गई, पर इस दिल को आज भी पास लगती हो,
बताओ, मेरे बिना अपने दिल को क्या बहाना बताती हो।

*****


#thehiddenwritersk

#pyar #love #relationship #longdistance #heart #dil #ishq #feeling #emotion #girlfriend

#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram