Monday, September 12, 2022

हमारा त्योहार

 

चलो शुरुआत करते है,
सबसे पहले गणपति को प्राणिपात करते है।
इनके जन्म उत्सव के रूप में,
हम सभी गणेश चतुर्थी मनाते है।

आज तो भाईयो के जेब ढीले होते है,
कुछ ना चाह कर, तो कुछ खुशी से उपहार देते है।
बहन अपने रक्षा का धागा भाई को बांधती है,
भाई यह ज़िम्मेदारी को अपना सौभाग्य समझते है।

आजादी का दिन है आज,
हम सब भारतीय को, है इस पर नाज।
आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 में,
अंग्रेजो को भगा, हुआ था एक नया आगाज।

विष्णु के वामन अवतार के,
तीन पग में राज्य लेने से राजा बलि का उद्धार हुआ।
नौका दौड़, कथकली नृत्य के साथ,
चिंगम माह के शुरुआत में ओणम का त्योहार हुआ।

रंगों का त्योहार,
लेकर आए खुशियां अपार।
फागुन माह का यह उत्सव,
खाए पकवान बिखेरे प्यार।

नौ दिन इनका पाठ करते है,
हवन कर अपने दुखों का सर्वनाश करते है।
हर वर्ष रावण का पुतला जला,
बुराइयों पर अच्छाई की जीत का जस्न मनाते है।

दीप जलाओ, खुशियां मनाओ,
लक्ष्मी को बुलाओ, दरिद्र को भगाओ।
राम जी के वनवास पूरे हो गए,
अपने शहर को चारो तरफ से जगमगाओ।

हम सब ने ढेर सारे पकवान खाई,
एक दूसरे के गले लग दे रहे है बधाई।
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जीत की खुशी,
हम सब ने ईद उल फितर के रूप में है मनाई।

गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ,
नेकी के राह पर चलाने का उनका कर्म हुआ।
अपने ज्ञान से सबको साथ लेकर चलने से,
इनका जन्म ही प्रकाश उत्सव का त्योहार हुआ।

जन्म हुआ आज देव का इस धरती पर,
जो यीशु से ईसा मसीह के नाम से विक्यात हुआ।
मां मरीयम को यह सौभाग्य मिला,
सारे जग में उपहारों का आदान प्रदान हुआ।

*****


#thehiddenwritersk
#festival #ganeshchaturthi #rakshabandhan #independentday #onam #holi #durgapuja #diwali #eid #gurunanakjyanti #christmasday
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram