कर्म किया जा रे साथी,
फल अपने आप आएगा।
जो जैसा कर्म करेगा,
उस अनुसार फल पाएगा।
सोच समझ कर कर्म कर,
नहीं तो बाद में पछताएगा।
औरों के मनवांछित फल देख,
तू सिर्फ अफसोस जताएगा।
पाप पुण्य का लेखा जोखा,
सब यहीं राफ साफ हो जाएगा।
दूसरे को पीड़ा पहुंचाने वालो,
दुखों के पहाड़ से कैसे बच पाएगा?
चिंता न कर, अपना कर्म कर,
तुझे गिराया है, वो भी गिरेगा।
तुम तो गुणों से संभल जाओगे,
पर उसका सहायता कौन करेगा?
कठिन राहों पर भी भटकना मत,
स्थिरता का भी परिणाम मिलेगा।
जो तेरे राह में रोड़े डाले,
कर्मा उसे समय आने पर देख लेगा।
*****
#thehiddenwritersk
#karma #inspirational #inspire #motivational #motivate #hoshla #ummid #hope #courage #hopefully
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram