Monday, September 12, 2022

मास्क वाला प्यार


चेहरा ढका हुआ,
फिर भी आंखो ने की शरारत।
मास्क लगे रहने पर भी,
नजरों में बन गई बात।

ना दिखी उसकी मुस्कान,
ना दिखा उसका सूरत।
बस नजरे मिली और
जान गया वो है खूबसूरत।

दिल मिला पल भर में,
वक्त की थी काफी अहमियत।
कदम बढ़ा और,
बिछड़ गया हमारी मोहब्बत।

चौराहे की तरह,
हमारा प्यार भी मोड़ ले लिया।
रास्तों का प्यार,
राहों में ही सिमट कर रह गया।

*****


#thehiddenwritersk
#love #mask #loveinmask #pyar #mohabbat #ishq #dhoka #breakup #girlfriend #boyfriend
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram