Monday, September 12, 2022

हौसला रख


उड़ जा प्यारे पंछी बन,
सोच मत तू आगे बढ़।
बढ़ते हुए कदम से सीख,
अपने सपनो पर रह अड़।

राह में रोड़े आयेंगे,
अपने भी साथ छोड़ जायेंगे।
लड़खड़ाते हुए पल को थाम,
कह देना, हम हार नहीं मानेंगे।

कोई रूठे, कोई टूटे,
यह नाटक तो चलता जायेगा।
एक बार तू सफल हो जा,
तब तू ही मसीहा कहलाएगा।

जूझते हुए लोगों का,
देगा ना साथ कोई।
बातों से, अपने हरकतों से,
कहेगा, तुमसे कुछ ना होई।

अपने पथ पर रखना विश्वास,
कोई तुझे तुझसे ज्यादा ना जानता होगा।
खुद को जान, अपनी राह बना,
हौसला रख, एक दिन कामयाब होगा।

*****


#thehiddenwritersk
#inspirational #inspire #motivational #motivate #hoshla #ummid #hope #courage #hopefully #love
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram