Thursday, October 27, 2022

चलो उठो, आगे बढ़ो

  

आसान कहां होता है,
अपने प्रिय को भूल आगे बढ़ना।
मुस्किल तो काफी होता है,
उसके बिना जिंदगी बिताना।

कभी उसकी यादें सताती है,
कभी उसकी बातें याद आती है।
हर पल हर जगह इस दिल को
सिर्फ उसकी कमी ही नजर आती है।

किया गया वादा,
वक्त के साथ और जख्म डालता है।
उसके साथ जिया गया हर पल,
अब सर्प बन काटने को दौड़ता है।

हां, उसकी कमी तो हर पल रहेगी,
तो क्या हम उसके लिए जीना छोड़ दे?
कमजोर बन हार मान ले,
और अपने दिल को टूटा हुआ छोड़ दे?

गलती चाहे किसी की भी हो,
दर्द तो तुम्हें भी होगा।
अपने प्रिय के आंखो में आसूं देख,
तुझे चैन की नींद कैसे आएगा?

मान लो धोका उसने नहीं,
इस जालिम वक्त ने दिया है।
तुम्हे जवाब उसे नहीं,
इस खराब समय को देना है।

चलो उठो, बहुत हुआ रोना धोना,
अब कभी मत करना बाबू शोना।
अपने आप को पहचानो और आगे बढ़ो,
नहीं तो फिर पड़ेगा अपने सपनो को खोना।

*****


#thehiddenwritersk
#broken #brokenheart #breakup #girlfriend #boyfriend #relationship #betray #love #brokenlove #hurt
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram