Sunday, October 30, 2022

महापर्व का ये पावन त्योहार

 

चार दिनों का है ये पर्व,
जिसे हम मनाते हैं देकर सूर्य को अर्घ्य।

दिखाता हैं जो प्रेम और सद्भावना,
छठ माँ पूर्ण करती हैं उनकी मनोकामना।

बिहार का प्रसिद्द हैं ये त्योहार,
घाट पर जाते हैं सब बंद कर घर द्वार।

नहाय-खाय से होता हैं शुरुआत,
कुछ लोग कहते हैं इसे कद्दू-भात।

दूसरे दिन मनाया जाता हैं खरना,
खीर-पुरी होता हैं रात में खाना।

फ़िर होता हैं गंगा में संध्या अर्घ्य दान,
दूध और शुध्द जल से होता हैं सूर्य को प्रणाम।

इस महापर्व में रहते हैं उपवास लगभग दिन चार,
उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर मनाते हैं निस्तार।

महापर्व का पावन अवसर को करें साकार, 
मुबारक हो आप सभी को ये पावन त्योहार।


*****


 

#thehiddenwritersk
#chhathpuja #chhath2022 #festival #mahaparv #puja #today #surya #sandhya #jal #dudh
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram