तन्हा
दिन तो कट जाती है,
यह कमबख्त रातें कैसे कटेगी।
भाग दौर वाले जिंदगी में,
तेरे बिना सुकून कहां मिलेगी।
अकेले में तेरी या
द और सताती है,
सबके सामने आने से कतराती है।
जब होती थी तुझसे रात भर बातें,
वो पल मुझे बहुत याद आती है।
कभी मेरे बिस्तर से पूछो,
मैं तेरे बिना कितना तन्हा हूं।
सारी दुनिया से छुपा आंसू,
रात भर तकिया को भिगो रहा हूं।
.....
#thehiddenwritersk
#inspirational #inspire #motivational #motivate #family #winner #hope #failure #hopefully
#writer #author #poem #poetry #hindi #hindiwriters #hindipoetry #pen #writing #writersofinstagram