Wednesday, November 16, 2022

मैं औरत हूं पर कमजोर नहीं


 

घर पर भी मर्दों को प्राथमिकता,
हमारा भी अधिकार है, इस बात को जताना पड़ता है।

हां होते है महीनों में कुछ दिन तकलीफ,
इसी बात को लेकर हमे हर वक्त सुनना पड़ता है।

दुनिया तो सिर्फ औरतों के कमजोरी को देखती है,
उन्हें बार बार हमारी ताकत का अंदाजा करवाना पड़ता है।

आज हर क्षेत्र पर हमारा नाम आगे है,
फिर भी हमे घर की जंजीरों को जबरन तोड़ना पड़ता है।

मर्द कोई मुकाम प्राप्त करे तो वाह वाह,
वहीं औरतों को कई प्रकार के तानों से गुजरना पड़ता है।

चार लोग, जिनकी खुद की ही कोई अस्तित्व नहीं,
उनकी भी बातों को ध्यान रख अपना पहचान बनाना पड़ता है।

शादी के बाद मां बाप पराया कर देते है,
अपने परिवार छोड़, पति के परिवार को अपनाना पड़ता है।

अपने शरीर को जबरन सर से पांव तक ढक,
मर्दों के खुले बदन का ना चाह कर भी सामना करना पड़ता है।

सामाजिक जगह पर किसी से बात क्या कर ली,
घर पर आकर सभी को सफाई देना पड़ता है।

हां, मैं औरत हूं पर कमजोर नहीं,
यह बात, बात बात पर हमे साबित करना पड़ता है।

 
*****

#thehiddenwritersk
#comment #trending #like #trend #instagram #author #writing #poetry #hindi #hindiwriters #insta #likes #trendingnow #whruts #viral 

#women #faminism #men #womenpower #girlpower #equality #socialissues