इजहार ए मोहब्बत का
मुझे हमेसा इंतजार रहेगा।
मैं रहूं या ना रहूं,
तेरे लिए मेरा प्यार बरकरार रहेगा।
तेरे कान में लटकी बाली भी
मुझे अपने और बुलाती है।
फिर भी ना जाने क्यों
तू मुझे इतना तड़पाती है।
तेरे चेहरे की लाली,
मुझे देखते ही बलखाती है।
ना जाने क्यों तू मुझे देख,
इतना सरमाती है।
नाक की नथनी भी
तेरे होटों के करीब है।
किंतु तेरे लवों को अब तक
मेरा नाम ना नसीब है।
चूरी नहीं साहब,
उसे कंगन पसंद है।
जो खुद मन को मोह देने वाली हो,
उसे भी राधे का प्यार मोहन पसंद है।
फूलो की लड़ी से सजी सजावट भी
उसके मुस्कान के सामने फीकी पड़ जाती है।
एक बार यदि वो मुस्कुरा कर देख ले तो
धड़कते दिलों की धड़कन थम सी जाती है।
जब भी तुम मुझे याद आती हो,
वक्त तेजी से भागने लगता है।
मैं तुम्हारे ख्यालों में जाता ही हूं की,
यहां शाम से सवेरा हो जाता है।
रोको नहीं,
खुद को बह जाने दो।
अपने आप को मेरे ख्यालों में,
खो जाने दो।
*****
#thehiddenwritersk
#comment #trending #like #trend #instagram #author #writing #poetry #hindi #hindiwriters #insta #likes #trendingnow #whruts #viral
#love #pyar #shayeri #ishq #mohabbat