मेरे हो कर भी तुम,
किसी और के ख्यालों में खोए थे।
दूर जो हुए हम तुमसे तो जाना,
तुम तो गैरों के बाहों में भी सोए थे।
मुझसे दूर,
काफी खुश रहते थे तुम।
तुमसे बिछड़,
अकेले रह भी ना सके हम।
खुद को मेरी आदत बना,
दूर हो गए मुझे अकेला छोड़।
आए खुद, गए भी खुद।
मुझे मेरी हालत पर तड़पता छोड़।
एक बार बता तो देते,
तुम्हें मैं नहीं वो पसंद है।
मैं खुद दूर हो जाता तुमसे,
क्योंकि मुझे तुम्हारी खुशी पसंद है।
देख कर तुम्हें गैर के बाहों में,
टूट गया मेरा दिल, बीच मजधारो में।
मैं टूट गया, बिखर गया,
तुम तो लग गए अपने घर बसाने में।
तोड़ कर मेरा दिल,
तुम अपना घर कैसे बसाओगे।
कहीं हुआ कुछ मन मुटाव तो,
लौट कर फिर मेरे पास ही आओगे।
जा छोड़ दिया तुझे,
जी ले अपनी ज़िंदगी।
आशा है की,
कर्मा ही सुधारेगी तेरी आवारगी।
*****
#thehiddenwritersk
#comment #trending #like #trend #instagram #author #writing #poetry #hindi #hindiwriters
#insta #likes #trendingnow #whruts #viral
#pyar #breakup #lust #heartbroken #brokenlove #romantic #betray ##broken #love #shayeri