Friday, February 17, 2023

शिवरात्रि

 

शिव का शक्ति से मिलन,
हो रहा है आज सारा जग मगन।
कोई भक्ति में, तो कोई भाव में,
शिव बसते है दुनिया के हर गांव में।

कोई विवाह समाहरो मना रहा है,
कोई सारा जहां को सजा रहा है।
भोले की भक्ति की धूम,
हर वर्ग के लोग मना रहा है।

किसी पर भांग का नसा है चढ़ा,
किसी के सर त्रिशूल है बना।
भगवा रंग में रंगा कर अपना जीवन,
भोले शंभू के नाम है किया।

मंत्र जाप से प्रशन कर,
शिव पार्वती के शरण में जा रहा है।
भारत का बच्चा बच्चा,
शिवरात्रि का त्योहार मना मना रहा है।


*****

 

#thehiddenwritersk
#comment  #trending #like #trend  #instagram #author #writing #poetry #hindi #hindiwriters
#insta #likes #trendingnow #whruts #viral
#mahashivratri #shiv #shivratri #shivratri2023 #bhola #akhandbharat #jaishreeram #bhagwa #bhola #maa