Main Ya Tum Nahin, Hum
यह कहानी अंग्रेज शासन काल के समय की है जिसमें अंग्रेजों के ईंट का जवाब पत्थर से किस प्रकार सूझ-बूझ से देना है वो दर्शाया गया है और वो भी बिना अपनी या अपने परिवार की जान को जोखिम में डाले। इस कहानी के माध्यम से लेखक बताना चाहते है की चाहे कितना भी कठिन कार्य हो यदि सभी साथ मिल एकतापूर्वक करें तो सफलता अवश्य अर्जित की जा सकती है। लेखक ने एक स्त्री के माध्यम से परिवार को जागरूक कर स्त्री के समझदार स्वरूप को भी समाज के सामने लाने का पूरा भरसक प्रयास किया है। इस कहानी के माध्यम से आपको पता चलेगा कि कैसे बिना अंग्रेज के सामने आए ही अंग्रेजों को गांववालों ने अपने गांव से भगा दिया और उनके "फूट डालो, राज करो" के जवाब में अपनी योजना "मैं या तुम नहीं, हम" को सफल किया।
You can order it from:
Cover Preview
Write your valuable review on Amazon/ Flipkart/ Google Play Book or in comment section...