Sunday, May 14, 2023

आयना और मैं


 तस्वीर नहीं,
असलियत से रूबरू करवाती है।
लोग भले ही सच - झूठ बोले,
यह सिर्फ सच्चाई दिखाती है।

मुझे संकोच हो,
या फिर हो आत्मविश्वास की बात।
एक बार आयना देख,
मिल जाता है मुझे मेरा साथ।

मेरे प्यार में पड़े लोगो की तरह,
यह धोखे में नहीं रखती।
मुझे बुरा लगे या अच्छा,
यह सच के सिवा कुछ नहीं समझती।

 

*****