आजाद और आजादी
अब कैद में ना रहना मुझको,
मुझको प्यारी है आजादी।
कदम से कदम मिला कर चलेंगे,
हमारी भी है आधी आबादी।
बंद कमरे में ना शोर करेंगे,
हम सब मिल कर एक साथ बढ़ेंगे।
ना समाज ना रिश्ते की चिंता,
सब छोड़ अपने हक के लिए लड़ेंगे।
ना झुकेंगे, ना रुकेंगे,
स्त्री की ताकत दिखा देंगे।
हमे रौकने वाले को
अपनी उपलब्धियां गिनवा देंगे।
आज़ाद हुआ देश मेरा,
फिर भी ना मिली हमको आजादी।
पुरुष समाज तो आगे बढ़े,
हमारे हिस्से में आई बरबादी।
*****