एक कविता ऐसी भी
भावनाएं व्यक्त करने का
सुंदर माध्यम है कविता।
चार शब्द में कहानी
लिखने का जरिया है कविता।
दोस्तो के अवगुण मिले तो,
दोस्ती में मजा आता है।
कविता में टूक मिले तो,
पढ़ने में आनन्द मिलता है।
व्यंग करना हो,
या फिर किसी को देना हो चुनौती।
हर जगह माहौल बनाने में,
यह बड़े काम है आती।
चन्द पंक्ति हो या फिर,
हो पूरी कविता।
दिल को छू जाने वाली ही,
कहलाती है विजेता।
एक कविता ऐसी भी,
जिसे आपने पढ़ा अभी।
*****