कौन मेरे साथ है
मुस्किल परिस्थिति,
अपनों की पहचान करवाए।
कौन अपना कौन पराया,
सही गलत का बोध करवाए।
आपस में प्यार रहे,
जताने का जरूरत ना पड़े।
नाजुक स्थिति में भी,
किसी का दिमाग ना फिसले।
खुशी के पल में
अभी तो सब मेरे पास है।
वो तो वक्त ही बताएगा,
असलियत में कौन मेरे साथ है।
*****