लिफाफा
मेरे दिल की बात,
बंद लिफाफा में ही रहने दो।
ना पढ़ो तुम,
ना किसी और के हाथ लगने दो।
दिल में जो मोहब्बत है,
उसे दिल में ही रहने दो।
हमारे प्यार को,
दोस्ती तक ही सिमटने दो।
ना इजहार तुमने किया,
ना तुम मुझे कुछ कहने दो।
हम दोनो के दरमियान,
जो हो रहा है होने दो।
साझा करो अपने दोस्तों से,
किंतु मुझ तक ना पहुंचने दो।
इस प्यार भरे रिश्ते को,
बिना नाम के ही चलने दो।
*****