Sunday, May 14, 2023

मुझे अब इश्क नहीं करना

 

कहते है लोग,
कभी हार नहीं मानना।
धोखा खाने के बाद,
मुझे अब इश्क नहीं करना।

खुद पर से,
भरोसा उठ जाता है।
प्यार के बदले जब,
प्यार नहीं मिलता है।

एक गलती अब
मुझे दोबारा नहीं करना है।
अपने दिल को,
किसी और का ना होने देना है।

भले ही मेरे यार उसे,
अभी तक भाभी ही मानते है।
मैंने उसे दिल से निकाल दिया,
यह बात मेरे खुदा जानते है।

 

*****