Tuesday, May 16, 2023

तुम मुझे याद नहीं आते


औरों के सामने नजरंदाज,

अकेले में तेरे लिए ही तड़पता हूं।
क्या बताऊं दोस्तों को,
उसकी भाभी के बिना मैं कैसे रहता हूं।

भूल गया हूं तुझे,
सबको मैं यह कहता हूं।
तुम मुझे याद नहीं आते,
खुद से भी यह झूठ बोलता हूं।

तेरे लिए मन की चाहत को,
अपने मन में ही मार देता हूं।
कोई पूछे हाल मेरा तो,
मुस्कुराते हुए, मस्त बताता हूं।

 

*****