तुमसे मिलता हूं तो
तेरे नाम के जिक्र मात्र से
पुरानी बात आखों के सामने आ जाती है।
तुमसे मिलता हूं तो,
सांस चलती है पर धड़कन थम जाती है।
तुम्हारे साथ बिताए हर लम्हे,
अक्सर तेरे जाने के बाद सताती है।
मिलन के साथ साथ,
बिछड़ने का ख्याल डराती है।
तुझे जाता देख,
चाह कर भी खुद को रौक नहीं पाता हूं।
तेरे चले जाने के बाद भी,
उस जगह कुछ और पल बिताता हूं।
*****