Friday, May 12, 2023

वक्त की रीत


सब्र का फल

मीठा होता है।

समय से पूर्व

कुछ नहीं होता है।


तू कोशिश कर,

मुस्किल राह आसान होगा।

वक्त लगेगा,

पर तू जो चाहेगा वही होगा।


परिस्थिति को

अपने अनुकूल बना।

तू कर्म कर

अपना दुखड़ा न सुना।


कभी हार

तो कभी जीत है,

यही तो

वक्त की रीत है।


*****