चल पड़ो तुम,
अपने सपनो पर भरोसा रख।
अपनो को गर्व हो,
कुछ ऐसा करने का हौसला रख।
माना की मुस्कील हो सकता है सफर,
तू डर मत शुरुआत कर।
सही समय पर पहला कदम बढ़ा,
अपने ख्वाबों के राह को तैयार कर।
तेरा सपना तुझे ही पूरा करना है,
उम्मीद ना रख औरों से।
देख कर तेरे मुकाम को,
अपने ही तेरा पता पूछेंगे गैरो से।
लोग डराएंगे, बहलाएंगे,
तू चलते जाना भटकना मत।
जो खुद कुछ कर न सके
उनकी बहकावे पर आना मत।
योजना बना, बड़ो से सलाह ले,
किंतु तुम्हे जो सही लगे वही करना।
काफी अर्चन आएगा प्रारंभ में,
तुम हिम्मत रख आगे बढ़ना।
*****