Thursday, March 14, 2024

आसान नहीं


 
हां मुस्किल है,

तुझे रोता छोड़,

मेरा यूं 

तुमसे विमुख हो जाना।


तेरे हस्ते खिलखिलाते चेहरे पर,

मेरे वजह से यूं असरु बहना।

हां मेरे लिए भी आसान नहीं,

तुझे यूं तरपाना।


क्या करू, तेरे लिए यह जरूरी भी तो है।

ना चाहते हुए भी तुझे खुद से दूर करना पड़ता है।

तेरे भविष्य के लिए ही,

तुम्हारा ह्रदय दुखाना पड़ता है।


अभी नहीं, पर तुम भी एक दिन समझोगे।

क्यों हमे तुझे इतना कष्ट देना पड़ता है।

वो तुझे दूर ले जाता है तो,

मेरे मन को भी कितना आहत पहुंचता है।


बाबू, तुम्हारे अच्छे शिक्षा के लिए,

हमे तुम्हें विद्यालय भेजना पड़ता है।

तुम्हारे शिक्षक तुम्हें आगे बढ़ाएंगे,

इसलिए हमे भी अपने मन को समझाना पड़ता है।


*****