फिर शुरुआत हो गया,
क्रिकेट का वहीं रोमांच।
जब विरूद्ध होंगे एक दूसरे के,
धोनी, रोहित और विराट।
पल भर में हार से जीत हो जाए,
तो छन में मैच का पासा पलट जाए।
कोई विकेट लेने की लड़ी लगाए,
तो कोई छक्के का बौछार कर जाए।
एक महीनों का है ये त्योहार,
ना कोई देश ना कोई विश्व का वार।
जो ना भी हो क्रिकेट प्रेमी,
वो भी हो जाते, मैच देखने को तैयार।
रोमांच का हर सीमा पार कर दे,
हर मैच में कोई नया रिकॉर्ड जड़ दे।
ऐसा ही है ये खेल आईपीएल का,
क्रिकेट प्रेमी में नई ऊर्जा भर दे।
*****