हुआ था मुझे प्यार तुमसे,
तेरी हर हरकतों पर प्यार लुटाया।
तूने जो तोड़ा मेरा दिल,
अब तक तुझे ना भुला पाया।
हां बेसक थी तुम मेरी पहली मोहब्बत,
पर आखरी नहीं रह पाओगी।
तेरे जाने का गम को भरने,
मेरे दोस्तों ने मेरी सेटिंग करा दी।
इजहार उसने किया,
मैं भी इनकार ना कर पाया।
चलो अच्छा है, इसी बहाने,
मुझसे दूर हो जायेगा तेरा साया।
***