चैत्र नवरात्रि का दिन है आया,
पर पूरे विश्व में है कोरोना छाया।
पूजा पाठ तो घर में हो जाए,
किंतु अकेले हम कैसे ये त्योहार मनाए?
मां की महिमा है अपरम्पार,
पूजा कर, पर जाओ ना घर से बाहर।
जो होगा शेरावाली देख लेगी,
अपनी शक्ति से सारा वायरस हर लेगी।
जगराता करने का ये वक्त है नहीं,
दूरियां बनाए रखो, वही है सबके लिए सही।
नौ रूप में नौ दिन है आती,
सभी प्रकार का कष्ट हरने को जानी जाती।
बाहर मंदिर में नहीं, घर में भजन गाओ,
अपने परिवार के लिए स्वच्छ वातावरण बनाओ।
मां को चुनरी और गंगा जल चढ़ाओ,
खुद मास्क लगाओ और सुरक्षित हो जाओ।
*****