Sunday, September 15, 2024

खता हो गई

 


जो मैंने हां कर दिया तुझे,

मेरी यह खता हो गई।

प्यार तो किया था तूने भी,

पर अब बेवफा हो गई।

 

तेरे पल भर का प्यार को,

मैं सारा उम्र का साथ समझ बैठा।

किसी और के साथ देख कर भी,

उसे तेरा सिर्फ यार समझ बैठा।

 

गलती मेरी ही थी,

जो तुझे दिल से खेलने दिया।

तुम जब जो जैसा चाही,

मैं वो मोहब्बत में करने दिया।

 

कभी कहती थी व्यस्त हूं,

मैं आंख बन्द कर मान लेता।

किसी और को समय दे रही हो,

काश मैं उस पल यह जान लेता।

 

*****