Wednesday, November 6, 2024

कुछ लम्हे


कुछ लम्हे ज़िंदगी से,

चुरा कर रख लूँगा।

जो पल बिताए है उसके संग,

अपने दिल में छिपा कर रख लूँगा।

 

अपने बाइक पर उसको बिठाने वाला हसीन पल,

चॉकलेट देने की बात पर आज नहीं कल,

रिश्तेदारों से छुप कर मिलने का डर,

यही तो लम्हें है जिसे जीना चाहता हूँ हर पल।

 

*****