Wednesday, November 6, 2024

मेरी चाहत थी


वो अजनबी थे कभी

पर आज मेरे लिए बहुत खास बन गए है।

जिंदगी जीना सिखा कर हमे

खुद मेरे लिए जिंदगी से अनजान बन गए है।

 

हाँ मेरी चाहत थी कि

वो करे मुझे बेहद प्यार।

पर इस प्यार को पाने में

ना आ जाए उनके घर में दरार।

 

मुझे हर खुशी दे कर,

खुद हो गए सब से जुदा।

क्या मैंने अपनी स्वार्थ के लिए ,

उन्हें दे दी इतनी बड़ी सजा।

 

*****