मेरे सपनों का प्यार,
एक दिन मैं भी बनूँगा किसी का राज कुमार।
उसकी आँखों को पढूँगा,
कभी होने नहीं दूँगा खुद से दुश्वार।
घूमूंगा फिरूंगा, उसके हाथो में हाथ डाल।
होठों को चूमूँगा, रखूँगा उसका हरपल ध्यान।
कभी होने नहीं दूँगा कोई कमी,
सबसे बढ़कर होगा उसका आत्म सम्मान।
*****