Wednesday, November 6, 2024

मोहब्बत पर गर्व करवाते है


बेवजह चाहा है तूने मुझे,

मेरे गलतियों को भी सुधारा है।

अगर हो भी जाए मुझसे कोई खता तो,

तूने फिर भी ना मुझे नकारा है।

 

जब भी मुझे कोई तकलीफ़ हुई तो,

बिना मेरे कहे तूने उसे दूर भगाया है।

प्यार की तो कोई कमी ही नहीं होने दी,

तुमने इस तरह मुझे अपना बनाया है।

 

प्यार मोहब्बत तो सब करते है

पर हम तो तुम्हे अपना खुदा मानते है।

ऐसे रिश्तों के बारे में बयां कर,

अपने मोहब्बत पर सारे दुनियां को गर्व करवाते है।

 

*****