Wednesday, November 6, 2024

पंक्तियां


कभी पूछो जरा लेखकों से,

उनके जीवन में ये कितना महत्व रखता है।

वो खाना घूमना सब भूल सकते है,

पर कविता लिखे बिना उन्हें सुकून नहीं मिलता है।

 

एक कवि का प्यास उनके कविता से मिटता है,

बिना लिखे उनका दिन अधूरा सा बीतता है।

ये एक बेहतरीन जरिया माना जाता है,

कई सामाजिक संदेश इस माध्यम से पहुंचाया जाता है।

 

कुछ पंक्तियों में ही सारी कहानी बयां होती है,

जो बता ना सके वो एहसास लिखी जाती है।

ये कविताओं की ही तो विशेषता है,

जो नहीं भी पढ़ता हो, उसके मन को भी भा जाती है।


*****