Tuesday, April 1, 2025

जिंदगी के सफर


जिंदगी के सफर में,

साथ चलना तुम।

एक साल या कुछ साल नहीं,

अंतिम सांस तक साथ देना तुम।


सफर में आनंद आ जाएगा,

बस तुम हाथ थामे रखना।

देख लेंगे अच्छा बुरा सब,

तुम बस मेरे रीड की हड्डी बनना।


कदम से कदम चलना,

मैं गिर जाऊं तो संभालना।

कहीं हो जाऊं खफा तो,

प्यार से मना भी लेना।


ज्यादा सोचो मत,

मैं भी तुम्हें नहीं छोडूंगा।

जो चाह रख रहा हूं तुमसे,

मैं भी आजीवन तेरे साथ रहूंगा।


*****