Author

 
 
 

यह कहानी अंग्रेज शासन काल के समय की है जिसमें अंग्रेजों के ईंट का जवाब पत्थर से किस प्रकार सूझ-बूझ से देना है वो दर्शाया गया है और वो भी बिना अपनी या अपने परिवार की जान को जोखिम में डाले। इस कहानी के माध्यम से लेखक बताना चाहते है की चाहे कितना भी कठिन कार्य हो यदि सभी साथ मिल एकतापूर्वक करें तो सफलता अवश्य अर्जित की जा सकती है। लेखक ने एक स्त्री के माध्यम से परिवार को जागरूक कर स्त्री के समझदार स्वरूप को भी समाज के सामने लाने का पूरा भरसक प्रयास किया है। इस कहानी के माध्यम से आपको पता चलेगा कि कैसे बिना अंग्रेज के सामने आए ही अंग्रेजों को गांववालों ने अपने गांव से भगा दिया और उनके "फूट डालो, राज करो" के जवाब में अपनी योजना "मैं या तुम नहीं, हम" को सफल किया।

 

Reminiscenes of 2020


Some memories and some circumstances can't be erased from our mind. These memories are just to haunt us everytime and to create Chaos in our mind and spirit. Year 2020 and all the events of this year was just to end the lives of all the creatures of this planet. All the events took place simultaneously throughout the year. This book is a collection of articles based on different events held in the year 2020. 

Just keeping all the reminiscenes of 2020 this book is conceptualized by Sanoj Kumar and Anjali Jha.


सफ़र ज़िंदगी का


ये किताब कविताओं का संग्रहालय है, जिसमें मैंने जीवन के अनेक मोड़ पर महसूस किए हुए घटनाओं को कविता के रूप में वयाँ किया है। इसमें प्यार, इन्सपिरेशन, सोशल ईशू, एंव विभिन्न उत्सवों के बारे में पंक्तियाँ पेश की गई है जो बहुत ही सरल भाषा में है। इसका उद्देश्य यही है कि इसकी हर पंक्ति पाठकों के जीवन से जुड़ सके, जिससे मेरी बात आप सब के दिलों तक आसानी से पहुँचे और आप इसका आनंद उठा पाए। "सफर जिंदगी का" जिसका अर्थ है, ज़िंदगी के सफर में आने वाला अनेक सफर, जिनका सामना हर मनुष्य को कभी ना कभी करना पड़ता है। इस सफर में हर किसी के एहसास अलग होते है। मेरी इन कविताओं के माध्यम से मैंने कुछ एहसासो को संग्रहित करने का प्रयास किया है। आशा है कि मेरी बात आप सभी तक पहुँचे और आप सबको मेरी ये प्रस्तुति पसंद आए।