Wednesday, November 6, 2024

उसके आने की खबर


उसके आने की खबर सुन,

मैं तो बावली हो गई।

पढ़ाई-लिखाई छोड़ कर,

मैं तो सजने-संवरने लगी।

अपने दोस्तो के सामने,

मेरी तो हँसी-ठिठोली हो गई।

सामने कॉपी और हाथ में कलम लिए,

मैं उसके ख्यालो मैं खो गई।

कई महीनो से उसे देखने की चाह,

अब होने जा रही हैं पूरी।

घूमना-फिरना, मौज-मस्ती,

सोचते रहती, कुछ रह ना जाए अधूरी।

हाल, पार्क हो या क्लब, रेस्टरां,

यारों की तरह अब मैं भी घूमूँगी।

उसके आने से ले कर जाने तक,

हर पल उसके साथ रहूँगी।


*****

कुछ लम्हे


कुछ लम्हे ज़िंदगी से,

चुरा कर रख लूँगा।

जो पल बिताए है उसके संग,

अपने दिल में छिपा कर रख लूँगा।

 

अपने बाइक पर उसको बिठाने वाला हसीन पल,

चॉकलेट देने की बात पर आज नहीं कल,

रिश्तेदारों से छुप कर मिलने का डर,

यही तो लम्हें है जिसे जीना चाहता हूँ हर पल।

 

*****

जिन्दगी आसान नहीं


यारो का हमेशा रहा है साथ,

घरवालों का भी है मेरे सर पर हाथ

 

फिर भी ना जाने क्यों ऐसा लगता है,

उसके बिना जिन्दगी आसान नहीं।

 

क्या ये सच है या है कोई भ्रम

उसके पीछे हूं पागल या है ये मेरा पागलपन।

 

आदत हो गई है उसकी या ढूंढ रहा हूं कोई फायदा,

क्या मुझे और कोई नहीं भाएगा उससे ज्यादा।

 

*****